ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर हुयी दर्दनाक मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार,

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। ग्राम बडिया में मजदूरी करने जा रहे तीन मोटरसाइकिल सवार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई तथा एक के गंभीर चोट आई i घटना इतनी भयंकर थी कि दोनों भाइयों के शरीर के टुकड़े-टुकड़े होकर लगभग 20 मीटर तक सड़क में बिखर गए। टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक चालक को उस टाइम ट्रक रोकना पड़ा जब टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे आकर अटक गई। जिसके चलते ट्रक चालक ट्रक वही छोड़कर मौके से फरार हो गया i घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पौड़ी मेरठ हाईवे को जाम कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर हाईवे पर लगे जाम को खोला गया i पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलुशाह निवासी आमिर पुत्र जाहिद 30 वर्ष, सलमान पुत्र वाहिद 31 वर्ष आज सुबह प्रातः 8:00 नजीबाबाद तहसील के ग्राम बडिया में अपनी बाइक से मजदूरी करने जा रहे थे। बाइक को आमिर पुत्र जाहिद चला रहा था तथा उसके पीछे उसका भाई सलमान पुत्र वाहिद व फरीद पुत्र वाहिद पीछे बैठे थे। जैसे ही सलमान अपनी बाइक संख्या यूपी 20 सीसी 5330 30 से ग्राम जसवंतपुर लुकादड़ी के होनी पुलिया के नाम से चर्चित के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे 14 टायरा ,ट्रक संख्या यूके 15ca /5893 जोकि नजीबाबाद की ओर से आ रहा था ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद ट्रक दोनों भाइयों को मोटरसाइकिल सहित घसीटता हुआ, चीरता हुआ लगभग 10 मीटर तक ले गया। जिससे दोनों भाइयों के शरीर के चिथड़े उड़ गए तथा दोनों भाइयों के शरीर के मांस के टुकड़े सड़क पर तितर-बितर हो गए! उक्त घटना को देखकर लोगों के कलेजे मुंह को आने लगे! सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल पर पड़े दोनों शवों को देखकर कोहराम मच गया ।उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घना कोहरा एवं रेलवे फाटक बंद होने के कारण पुलिस लगभग आधे घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंच पाई। घटना से पीड़ित परिजनों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। जिससे घटनास्थल के दोनों तरफ लगभग 2 किलोमीटर वाहनों की लाइने लग गई!
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी एवं हलका इंचार्ज योगेंद्र शर्मा मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों से घटना की‌‌ बाबत जानकारी ली i उधर परिजनों के भारी आक्रोश के चलते शव को ना उठने देने को लेकर काफी देर तक पुलिस और परिजनों में नोकझोंक होती रही। मामला को बढ़ते देखकर पुलिस प्रभारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह अतिरिक्त फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें परिजनों को समझा-बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए तथा हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया ।जाम इतना लंबा था कि पुलिस को जाम खुलवाने में लगभग 1 घंटे का समय लग गया। बताते चलें कि दुर्घटना में मारे गए दोनों युवक नौजवान थे जिसको लेकर उनके परिवार में काफी आक्रोश था तथा उन्होंने उस ट्रक स्वामी को बुलाकर बात करने तथा ड्राइवर को शीघ्र पकड़ने की मांग को लेकर जाम लगाए रखा था। पुलिस की सूझबूझ के चलते दोनों शवों को बिजनौर भेजा गया तथा बाद में जाम खोला गया। पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मंडी परिसर में खड़ा करा दिया, तथा परिजनों की तहरीर के आधार पर ट्रक के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया i बताते चलें कि आमिर व सलमान अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को रोता हुआ इस दुनिया से अलविदा कर गए ,घटना को लेकर परिवार ,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर दोनों जवान युवकों की मौत के बाद मोहल्ले में गम की लहर दौड़ गई,बिजनौर से शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद.देर रात्रि 8:00 बजे उनका शव बिजनौर से घर लाया गयाi शवों के घर पहुंचने पर परिजनों एवं मोहल्ले में कोहराम मच गया ,बड़ी तादाद में मोहल्ले वासी ने मौके पर पहुंचकर घटना के प्रति अफसोस जाहिर किया iदेर रात्रि बाद नमाजे ईशा मैं दोनों शव को पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया दोनों के जनाजे में भारी भीड़ जमा थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें