गुलजार के शरीर से बरामद हुई दो बुलेट

हत्याकांड में पिस्टल का प्रयोग करने की बात आई सामने

भास्कर समाचार सेवा गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव अनुपुर डिबाई मेंं रहने वाले पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र गुलजार को उसके ही सगे भतीजे से मां और मामाओं के साथ मिलकर साजिश के तहत गोली मार दी थी। घटना में गुलजार की मौत हो गई, जबकि गांव का रहने वाला रफी मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलजार की मौत दिमाग में गोली लगने से हुई थी। गुलजार के शरीर से दो बुलट बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या था मामला
गांव अनुपपुर डिबाई में शुक्रवार की देर शाम को गांव की पूर्व प्रधान हुन्ने के पुत्र गुलजार अली को मस्जिद से नमाज अदा कर लौटने के दौरान रास्ते में नहर पुलिया पर उसके भतीजे गुलफाम ने अपने जिला गाजियाबाद के मसूरी में रहने वाले साथी मोहसीन के साथ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। घटना में गुलजार का साथी रफी मोहम्मद कमर में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने आरोपित गुलफाम, उसकी मां सोना खातून, मोहसिन सहित पांच अारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलजार की मौत दिमाग में गोली लगने से हुई थी जबकि दूसरी गोली भी उसके सिर में लगी थी। डाक्टरों ने सिरसे बरामद हुई दोनों बुलेट को पुलिस को सौंप दी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का मानना है कि घटना में आरोपितों ने पिस्टल का प्रयोग किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के सिर से दो बुलेट बरामद हुई है। घटना में पिस्टलका प्रयोग किए जाने की आशंका है, बाकि आरोपितों के गिरफ्तार होने के बाद सच्चाई सामने आएगी। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही आरोपितोंं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें