राजस्थान : मंच पर आपस में भिड़े बीजेपी नेता, जमकर हुई जूतमपैजार…..देखे ये विडियो

Image result for माइक पर बोलने के लिए आपस में भिड़े बीजेपी नेता

आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है| इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के  के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है| अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा  माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं|

इन सब के बीच राजस्थान के अजमेर के मसूदा में भाजपा के दो गुट आपस में भिड़ने की खबर आ रही। इस हाथापाई का विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. विडियो में साफतौर पर दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चलते दिखाई दे रहे है। पूरे घटनाक्रम में  बीजेपी कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

बीजेपी उम्मीदवार भागीरथ चौधरी अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्हें यहां जनसभा को संबोधित करना था। यहां मंच पर ही मसूदा के पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा और हाल ही में बीजेपी में शामिल नवीन शर्मा और उनके समर्थक पब्लिक के बीच आपस में भिड़ गए। मंच पर ही जमकर मारपीट हुई।  इस दौरान मौके पर बीजेपी के बड़े नेता भी मौजूद थे.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ ने अजमेर में चुनाव प्रचार किया। उसके बाद वह मसूदा एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी। भागीरथ मंच पर मौजूद थे। उन्हें भाषण देना था लेकिन उससे पहले ही आयोजकों ने बीजेपी के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष नवीन शर्मा को भागीरथ के बारे में कुछ बोलने के लिए माइक थमा दिया।
इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया
इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। विडियो में दिख रहा है कि दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच मंच पर ही झगड़ा हो रहा है। मंच पर तमाशा देखकर भागीरथ को शर्मिंदगी महसूस हुई। उन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन जब किसी ने उनकी नहीं मानी तो वह नाराज होकर वहां से चले गए। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से इसकी शिकायत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें