नोएडा, । नोएडा सेक्टर-99 में मोबाइल टावर लगाने के लिए बेसमेंट की खुदाई के दौरान 40 फुट गहरे गड्ढे में उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई।
सेक्टर-39 थाना निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बताया कि सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर के पार्क में पीएस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगवा जा रहा है। गुरुवार को टावर का बेसमेंट बनाने के लिए गड्डा खोदा जा रहा था, जो कि लगभग 40 फुट तक खोदा जा चुका था। शाम को लगभग पांच बजे कंपनी के सुपरवाइजर अलवर, राजस्थान निवासी दुलीचंद और जेजे कॉलोनी, दिल्ली निवासी अशोक कुमार ने दो मजदूर खगड़िया, बिहार निवासी गौतम साहनी (20) एवं लखीमपुर खीरी निवासी अजयपाल (18) को बिना किसी सेफ्टी उपकरण के अंदर 40 फुट गहराई वाले बोरवेल में भेजा। दोनों मजदूर उस बोरवेल में फंस गए। लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से दोनों मजदूरों को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
थाना निरीक्षक कपिल के अनुसार मृतक अजयपाल के परिजनों की तहरीर पर दोनों सुपरवाइजर दुलीचंद और अशोक कुमार के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।