पुलिस और गौ-तस्करों की मुठभेड़ में दो तस्करों को दबोचे

32 गौवंशों को कराया मुक्त, अवैध असलाहों व कारतूस मिले

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद। शिकोहाबाद पुलिस को मुठभेड़ के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें नवरात्रों के बीच ले जाए जा रहे गोवंशों को पुलिस ने मुक्त करा लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन भागने में सफल हो गए। पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को एक ट्रक सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह भी बरामद किए हैं।
सीओ सिटी कमलेश कुमार नें बताया कि शुक्रवार की रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तरगत थाना प्रभारी हरवेदर मिश्रा ने मय फोर्स के साथ मुखविर की सूचना पर एटा चौराह के पास घेराबदी की तो गौतस्कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दो भागने में सफल हो गए।
पुलिस ने ट्राला खोला तो उसके अंदर 32 सांड (नंदी) जीवित मिले। पुलिस ने फिरोज पुत्र शरीफ निवासी दलील नगर मुरारीगंज थाना अजीतमल औरेया और वसीम खान उर्फ छोटे पुत्र जमील खान निवासी शेरघाटी थाना आमस जिला गया बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा-कारतूस बरामद किया है। सीओ ने बताया कि गौवंशों को गौशाला भिजवाया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। फरार हुए आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें