स्कूल में नौकरी करने वाले दो टीचर्स को हुआ एक ही लड़की से प्यार, जब दोनों में नहीं बनी बात….

मिर्जापुर . लव ट्राएंगल की राह अकसर ही जुर्म की दुनिया की ओर जाती है, ऐसा ही कुछ यूपी के मिर्जापुर में देखने को मिला, जहां एक ही स्कूल में पढाने वाले दो टीचरों को एक लड़की से प्यार हो गया, पहले तो दोनों ने एक-दूसरे को समझाया, कि उसकी राह से हट जाए, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो इसमें से एक टीचर ने पहले दूसरे की हत्या कर दी, फिर कुछ घंटे बाद ही आत्महत्या कर लिया।

क्या है मामला
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र का ये मामला है, जहां रैपुरी गांव में कुंए में शिक्षक सूरज पांडेय का शव मिला, इस पर मंगलवार को पुलिस ने बताया कि सूरज की हत्या उनके साथ ही स्कूल में पढाने वाले दो साथी शिक्षकों ने की है, दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया।


प्राइवेट स्कूल में टीचर
यूपी पुलिस के मुताबिक मृतक सूरज और अनुज तथा रत्नेश एक प्राइवेट पब्लिक स्कूल में टीचर थे, सूरज और अनुज के बीच अच्छी दोस्ती थी, अनुज का एक लड़की से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था, इस बीच पिछले 2 महीने से उसी लड़की से सूरज भी फोन पर बातचीत करने लगा, अनुज को जब इस बात का पता चला, तो उसने सूरज को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वो नहीं माना और बातचीत जारी रखा।

साथी के साथ मिलकर हत्या
इसके बाद अनुज ने अपने साथी रत्नेश के साथ मिलकर 11 फरवरी को सूरज की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर शव को कुंए में डाल दिया, सूरज की मोटर साइकिल को भी 2 किमी दूर फेंक दिया, इसके बाद अनुज ने भी 13 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तफ्तीश के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल सहयोगी रत्नेश को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली, आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस का खुलासा

मिर्जापुर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना विंध्याचल में सूरज पांडे नामक व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 फरवरी को दर्ज हुई थी, जांच में पता चला कि सूरज, अनुज और रत्नेश एक ही स्कूल में पढाते हैं, एक लड़की से प्रेम प्रसंग की वजह से इनके बीच दरार बढी, फिर बाद में कुछ दोस्तों ने समझौता करा दिया, लेकिन इसके बाद अनुज ने रत्नेश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि 11 फरवरी को सूरज अपने मौसेरे भाई मुरारी को भदोही छोड़ने गया था, लौटते समय अनुज ने रत्नेश के साथ मिलकर छनवर इलाके में मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को कुंए में फेंक दिया, जांच के दौरान उनके परिजनों और स्थानीय लोगों को शक हो गया था, क्योंकि सूरज की बाइक पर ये दोनों देखे गये थे, जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरु कर दी, आत्मग्लानि में अनुज ने 13 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, रत्नेश ने अपना जुर्म कबूल लिया है।