लाखों की टावर मशीन के साथ दो चोर गिरफ्तार

मनोज कुमार

गाजियाबद पुलिस अपराध को कम करने के लिये लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। जिसके चलते थाना लिंक रोड पुलिस ने साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद स्थित एक कंपनी से चोरी की गई डीआरयू टावर मशीनों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार साइट फॉर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडस टॉवर्स लिमिटेड कंपनी से दो डीआरयू टावर मशीनें चोरी हो गई थी। इस मामले में कंपनी के प्रबंधक अखिलेश्वर प्रकाश मिश्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की और दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुई मशीनों को बरामद कर लिया है। मशीनों की कीमत लाखों में बताई गई है। चोरों के नाम प्रवेश पुत्र भगवान प्रजापति निवासी कुमारों वाली गली मुरादनगर तथा प्रवीण पुत्र अरुण प्रजापति निवासी ग्राम जीतपुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद है। यह बरामदगी पेसिफिक बिजनेस पार्क साइट फॉर औद्योगिक क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लिंक रोड बृजेश कुमार वर्मा चौकी प्रभारी नवीन कुमार पचौरी हेड कांस्टेबल जीतपाल सिंह तथा कांस्टेबल अखिलेश कुमार ने विशेष भूमिका निभाई है ।

Leave a Comment