लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस टीम एवं थाना बसरेहर व थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही कर लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर लुटेरों को मुठभेड में गिरफ्तार किया।
वादी गौरव पुत्र रामकैलाश निवासी ग्राम नगला दीमार थाना बसरेहर द्वारा थाना बसरहेर पर अपने व अपनी पत्नी के साथ रास्ते में 3 अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा की गई लूट के संबंध में तहरीर दी गई थी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा करने पर उक्त व्यक्ति थाना बसरेहर क्षेत्र की तरफ भागने लगे, जिसकी सूचना थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना बसरेहर को दी गई। सूचना पर तत्काल थाना बसरेहर पुलिस द्वारा कल्लाबाग तिराहा पर चैकिंग शुरू की गई इसी दौरान इटावा की तरफ से आती हुई उक्त मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास करने पर मोटर साइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में एक आरोपी को गोली लगने के उपरांत व दूसरे का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों सुभाष पुत्र धनीराम दिवाकर निवासी बहादुरपुर थाना भरथना, मनीष कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी इन्द्रपुरम कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक मंगलसूत्र, रुपये व 2 तमंचा आदि बरामद किये गये। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा थाना बसरेहर क्षेत्र में एक दम्पत्ति से रुपये व मंगलसूत्र लूटने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। इस सफ़क्त मे रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी,
अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस व बेचन सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें