सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक झांकियों के साथ पथ संचलन निकाला


भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।सरस्वती शिशु मन्दिर श्री देवाशंकर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज किरतपुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भव्य पथ संचलन निकाला गया ।
संचलन का शुभारंभ नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक ने फीता काटकर किया। इस समय भैया बहनों का उत्साहवर्धन करने के लिए डॉ छतरपाल (अध्यक्ष ) , राकेश साहनी (उपाध्यक्ष ) , विजय गोयल (प्रबंधक ), अरविन्द वर्मा (कोषाध्यक्ष ), डॉ हेमेंद्र (नगर कार्यवाह ), ब्रजपाल (प्रधानाचार्य कोटद्वार मार्ग नजीबाबाद ) , विपिन , तूफान सिंह , जुगल किशोर कालरा (नगर संघ चालक, किरतपुर ) , सुन्दर गोयल , श्रीमती रजनी कालरा , श्रीमती सुरेश कालरा , दीपक तनेजा , आलोक अग्रवाल (सह जिला संघ चालक, बिजनौर ) , हेमेंद्र सिंह चौधरी , विनीत मलिक , नागेंद्र चौधरी , शिवम सिंघल , आदेश अग्रवाल , विकास अग्रवाल , अवनीश चौहान , गणेश दत्त डबराल , सूरज वाल्मीकि , राजीव प्रसाद , रमेश वाल्मीकि , राजा राम , मुन्नू राठी , संदीप गिरी , सुधीर अग्रवाल , अशोक पत्रकार, रमन मेहरा , ज्ञानवीर , दिनेश साहनी , दीपक नगर प्रचारक, योगेन्द्र राजपूत, सुमित अग्रवाल , थाना किरतपुर का पुलिस बल एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
पथ संचलन की मुख्य शोभा विभिन्न झांकियां, वाहिनियां रहीं इनमें सबसे आगे सेनापति और नेता जी सुभाष चंद्र बोस वाहिनी व सबसे बाद में शिवाजी वाहनी रही ।मध्य में सरस्वती वाहिनी, भारत माता वाहिनी, लव-कुश वाहिनी, भीमराव अंबेडकर वाहिनी, लक्ष्मीबाई वाहिनी, विवेकानंद वाहिनी, भरत वाहिनी, दुर्गा वाहिनी, महाराणा प्रताप वाहिनी, बेटी बचाओ – बेटी पढा़ओ वाहिनी, हेडगेवार वाहिनी, शहीद वाहिनी रहीं। इन सबकी शोभा भैया व बहनों दोनों के घोंषो ने बढ़ाई।
संचलन किरतपुर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्यालय पहुंचा। मार्ग में नगर वासियों ने झांकियों व वाहिनियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया। मार्ग में सुन्दर गोयल , अरुण कुमार अग्रवाल , श्रीमती मंजु अग्रवाल , श्रीमती राखी अग्रवाल , देवांश अग्रवाल , रामौतार अग्रवाल, गौरव पाराशर , अतुल रस्तोगी , नवनीत गर्ग , अनिल बुकसेलर , कस्तूरी लाल , आलोक रस्तोगी , विजय गोयल, अवनीश जैन एवं श्रीमती रजनी कालरा ने भैया बहनों को प्रसाद वितरण किया।
समस्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य पूरन सिंह के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंधक विजय गोयल ने कार्यक्रम की सफलता पर भैया बहनों को बधाई दी तथा सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें