महाविकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव बिना कोई चुनाव लड़े मुख्यमंत्री बनने वाले राज्य के पहले नेता हैं। उद्धव ठाकरे बुधवार को महाविकास अघाड़ी के नेता चुने गये। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन का नाम महाविकास आघाड़ी रखा गया है। उद्धव शिवसेना से मुख्यमंत्री बनने वाले तीसरे नेता हैं। इससे पहले मनोहर जोशी और नारायण राणे मुख्यमंत्री रहे हैं। शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा था। उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले नेता हैं। वह मुंबई की वर्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीते हैं।
कम बोलने वाले उद्धव ठाकरे को जब बालासाहब ठाकरे ने शिवसेना के उत्तराधिकारी के रूप में चुना तो कई लोगों को आश्चर्य हुआ था। इससे आहत होकर राज ठाकरे ने वर्ष 2006 में शिवसेना छोड़ दी और अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनायी।
हिंदी में हस्ताक्षर
सरकार के शपथ ग्रहण से करीब दो घंटे पहले तीनों दलों के गठबंधन ‘महाविकास आघाड़ी’ ने कामन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) जारी किया। इस सीएमपी पर उद्धव ठाकरे ने हिंदी में हस्ताक्षर किया है। सीएमपी की प्रस्तावना में सेकुलर मूल्यों पर जोर देने की बात कही गयी है।
राबड़ी देवी ने कर दिखाया था करिश्मा
उद्धव ठाकरे से पहले यह करिश्मा करने वाले देश में पहली नेता राबड़ी देवी बनी थीं। राबड़ी देवी मार्च 1997 में बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं, उस समय वह कोई भी सदन की सदस्य नहीं थीं. इतना ही नहीं वह न तो इससे पहले कोई चुनाव लड़ी थीं और न ही सरकार में किसी पद पर थीं। 1997 में लालू यादव बिहार के सीएम थे और चारा घोटाले मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था। ऐसे में लालू की सियासी विरासत संभालने के लिए राबड़ी देवी आगे आई थीं और मुख्यमंत्री बनी थीं. इसके बाद वह विधान परिषद के जरिए सदस्य बनी थीं।
नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज है इतिहास
राबड़ी देवी के बाद नरेंद्र मोदी 2001 में गुजरात से सीएम बने थे. मोदी इससे पहले न तो कई चुनाव लड़े थे और न ही सरकार में कोई पद लिया था. हालांकि बीजेपी संगठन में जरूर सक्रिय थे और अहम पद पर जिम्मेदारी निभा रहे थे। बीजेपी ने 2001 में केशुभाई पटेल को हटाकर नरेंद्र मोदी को सीएम पद की जिम्मेदारी दी थी. इसके बाद राजकोट विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा सदस्य बने थे। इसके बाद से 2014 तक लगातार वह गुजरात के सीएम रहे।
संक्षिप्त जीवन परिचय
उद्धव का जन्म 27 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ। वह जेजे स्कूल से स्नातक हैं। पत्नी रश्मि ठाकरे, दो बेटे- आदित्य और तेजस हैं। आदित्य वर्ली से विधायक हैं। इसके अलावा वह युवा सेना के अध्यक्ष हैं। तेजस अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। बालासाहब ठाकरे ने उद्धव को वर्ष 2002 के मुंबई महानगरपालिका चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी। वर्ष 2003 में उन्हें शिवसेना का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।