उज्जैन ने दर्दनाक हादसा, कार और बस की भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

उज्जैन । जिले तराना थाना क्षेत्र के ग्राम कायथा के पास शनिवार सुबह कार और यात्री बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक और घायल एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

तराना थाना पुलिस के अनुसार ग्राम नामदारपुरा निवासी जुनैद शाह का परिवार कार से अजमेर शरीफ जियारत करने के लिए गए हुए थे। अजमेर से लौटते वक्त शनिवार सुबह करीब छह बजे ग्राम कायथा के पास अंधे मोड़ पर मक्सी से आ रही इंदौर-ग्वालियर ट्रैवेल्स की बस से उनकी कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

तराना थाना टीआई महेन्द्र मुकेशश्री ने बताया कि कार और बस की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान ग्राम नामदारपुरा निवासी जुनैद शाह(35), उनकी पत्नी रज्जो शाह(29), रेशमा पत्नी जाहिद शाह(28), नौ वर्षीय जैद पुत्र जुनैद शाह और 11 वर्षीय जेबा पुत्री जाहिद शाह के रूप में हुई है। वहीं चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर होने के कारण दो को इंदौर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।