भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाल चौधरी योगेन्द्र सिंह व सहायक कमांडेंट आरएएफ राम किशन ने पुलिस टीम व आरएएफ बल के जवानों के साथ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाली प्रांगण से शुरू हुआ फ्लैग मार्च नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कोतवाली प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुआ। शांति व्यवस्था को पूरी तरह से कायम रखने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर कोतवाल चौधरी योगेन्द्र सिंह,सहायक कमांडेंट आरएएफ राम किशन,इंस्पेक्टर आरएएफ सुनील कुशवाहा,कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व आरएएफ बलों के जवानों को साथ लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कोतवाली अफजलगढ़ प्रांगण से शुरू होकर मौहल्ला बेगम सराय,नायक सराय,गौहर अली खां,होली चौक,पीएनबी चौराहे, कालागढ़ मार्ग,जसपुर तिराहे से होते हुए कोतवाली प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुआ। पैदल मार्च का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आमजन को एक संदेश जारी करना था कि समाज में परस्पर सद्भाव बनाए रखें। और अफवाहों पर ध्यान न दें। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने को चेतावनी दी गई। कोतवाल चौधरी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नगरवासियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अगर कोई भी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर इंस्पेक्टर आरएएफ सुनील कुशवाहा के अलावा कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार,एसआई संदीप कुमार, एसआई सोहन सिंह पुंडीर,कांस्टेबल विकास बाबू,कांस्टेबल सचिन चौधरी,नितिन कुमार,अमित कुमार तथा सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।