भास्कर समाचार सेवा
टांडा/रामपुर। स्वार टांडा विधान सभा का सयुक्त मोर्चा सम्मेलन पृथ्वी वेंकट हाल टांडा में सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि लोकसभा भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी रहे सम्मेलन में मुख्य अतिथि द्वारा भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम 9 वर्ष के कार्यकाल की जन कल्याणकारी योजनाओं का वख़ान किया एवम् कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री आप सभी कार्यकर्ताओं
एवम् जनता के सहयोग एवं आशीर्वाद से बनेगे इसलिय हम सब जी तोड़ म मेहनत करेंगे एवं पूर्व विधायक यूसुफ़ अली ने भी सरकार की उपलवधिया गिनाई। इस मोके पर सभी मोर्चो के अध्यक्ष रघुवीर सागर चेतन मोर्य, रिसव ठाकुर, प्रेमपाल गंगवार, ठाकुर रोहितास सिंह, पंकज सैनी, पवन शर्मा, योगेश सैनी, महेश मॉर्य, हरिओम मॉर्य, शिशुपाल सागर,
शोरब गुप्ता आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालक राजकुमार चौहान ने किया।
खबरें और भी हैं...