उन्नाव : बिना मानचित्र स्वीकृत के हुई प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

उन्नाव । उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध चल रहा है। बुधवार को नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत तीन स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। प्रभारी सचिव यूएसडीए ने बताया है कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नगर पालिका परिषद उन्नाव के जोन-5, के अन्तर्गत की गयी है।

अवैध निर्माणकर्ताओं मो0 हैदर रजा व अन्य द्वारा नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत निराला नगर फेस-1 के सन्निकट, नहर के किनारे 1 बीघा, अमानुल्लाह रहीम एवं उत्कर्ष त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत निराला नगर फेस-1 के सन्निकट, नहर के किनारे 2 बीघा 6 बिस्वा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, पाण्डेय कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड कृष्ण कुमार पाण्डेय, मटरी अंगनू व अन्य के द्वारा नगर पालिका परिषद उन्नाव के अन्तर्गत निराला नगर फेस-2 के सन्निकट 2 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था।

नाप जोख के तीनो अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला कर निर्माण गिराया गया। अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन स्टाफ, नायब तहसीलदार तनवीर अहमद एवं सदर कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें