उन्नाव : कम छमता वाले गौशाला में किसानों ने बंद किये आवारा जानवर

सफीपुर-उन्नाव। निराश्रित जानवरों से परेशान किसान कड़ाके की ठंड में रात दिन खेतो की चौकीदारी कर फसलों की सुरक्षा करने में लगा हुआ है। जब उसके सब्र का बांध टूट गया तो आक्रोशित किसानों ने एकत्रित होकर एक गौशाले में क्षमता से अधिक गोवंश पहुँचा दिए सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे विकास खण्ड के अधिकारी व‌ कर्मचारी मूक दर्शक‌ बने देखते रहे।

थाना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मवई ब्रम्हनान‌ में बनी गोशाला में लगभग तीस गोवंश रखने की व्यवस्था है उसमें मात्र एक टीन सेट ही पड़ा हुआ है। कडा़के की ठंड झेलकर खेतों की फसलों की रखवली करने वाले आसपास के किसानों एकाएक उग्र होकर लगभग दो सैकड़ा से अधिक आवारा जानवरों को घेराकर गोशाले में पहुँचा दिया कम क्षमता वाले गोशाले में इतने अधिक संख्या में पहुँचते ही जानवर एक दूसरे पर गिरकर घायल होने लगे।

मौके पर पहुँचे सम्बंधित विभाग के‌ अधिकारी व कर्मचारी किसानों को‌ आक्रोशित देखकर मूक दर्शक बने रहे समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक अधिकारी अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नही कर पाए थे प्रधान मो० अनीस ने बताया इस गौशाले में केवल तीस गोवंश ठहरने की व्यवस्था है .मामले की सूचना उपजिलाधिकारी हसनगंज व खण्ड विकास अधिकारी मिँयागंज को अवगत करा दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें