उन्नाव : गोकशी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार



उन्नाव(भास्कर)।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोकशी से संबन्धित अपराधों की रोकथाम के लिए जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अजगैन व थाना कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने बीती रात मुठभेड़ में एक गौकश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक 32 बोर का तमंचा एक देसी बंदूक एवं जानवर काटने में प्रयोग होने वाले हथियार आदि बरामद किया है।

अजगैन थाना क्षेत्र फिरोजाबाद गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा सलमान के हाते में अन्ना गौवंशीय पशुओ को बांधे जाने तथा कुछ गौवंशीय पशुओ को काटकर गाड़ियो में लादे जाने की सूचना पर थाना अजगैन फोर्स व स्वॉट टीम एवं चौकी इन्चार्ज दही  द्वारा दबिश दी गई  पुलिस की आहट पाते ही गौकशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने फैसल उर्फ फैजल पुत्र फराहीम निवासी मौलवीगंज चिक मंण्डी थाना अमीनाबाद लखनऊ के बांये पैर में गोली लगी ।

बाकी गौकश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर  तथा घटना स्थल से एक बन्दूक देशी 12 बोर एक नाली, , एक मारुती जेन व एक सेन्ट्रो कार एक साइकिल ठेला,तीन कुल्हाड़ी , 11 छोटी बड़ी चाकू , धार तेज करने वाला पत्थर , एक सूजा, दो तोलने वाली मशीन, तीन मोबाइल व 9 रस्सी तथा11 गोवंशीय पशु बरामद किया है। पुलिसिया पूछतांछ में फैसल ने  अपने  अन्य सहयोगी  अभियुक्तों  के नाम पते  बताएं  है।पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उसने करीब 15 दिन पहले सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बल्लूखेड़ा  गांव के जंगल में काटी गई करीब आधा दर्जन  गायों तथा 02 दिन पूर्व निगोहा थाने के भटपुरा चौराहे के पास  गौमांस ले जाते समय गौमांस से भरी स्कार्पियों गाड़ी छोड़कर भागने बलवन्तखेड़ा सहित दर्जनों स्थानों पर गोकशी करने का अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें