
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत वृद्ध मॉ के अंतिम संस्कार मे आये पुत्र ने मौत से आहत हो कर गंगा नदी में छलांग लगा दी। उसे डूबता देख कर उसका भाई व दो भतीजे में गंगा नदी में कूद पड़े। शोरगुल सुनकर नदी में स्टीमर बोट वाले ने दो भाइयों को बचा लिया। लेकिन दोनो भतीजे तेज बहाव में बह गए। काफी देर तक सर्च अभियान के बाद भी दोनो का कोई पता नही चला वही घटना की जानकारी पर एएसपी व क्षेत्रीय विधायक समेत अन्य अफसर मौके पर पहुँच परिजनों सांत्वना दी।
बेहटा मुजावर थाना के रूरी सादीपुर निवासी रामकौरा (75)पत्नी स्व राजाराम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। शुक्रवार को परिवारी जन व ग्रामीण उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पहुंचे थे।जहाँ चर्चा है की जहा चिता को मुखाग्नि देने के बाद मृतका बड़े पुत्र छोटू उर्फ मुनेश आवेश के आकर गंगा नदी छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए पीछे से उसका छोटा भाई मिंट(38)भी नदी में कूद पड़ा। दोनो भाई पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे । तभी चाचाओं को डूबता देख भतीजे राकेश व आकाश पुत्र कमलेश ने भी पानी में छलांग लगा दी। इस बीच नदी में स्टीमर बोट चला रहा किशोर ने मुनेश और मिंटू को सकुशल बाहर निकाल लिया।किंतु राकेश तथा आकाश गहरे पानी में समा गए। यह दृश्य देख मौके पर उपस्थित लोगो में हड़कंप मच गया।