उन्नाव : कोचिंग न जाने के लिए रची अपहरण की कहानी

नवाबगंज, उन्नाव। नवोदय विद्यालय की कोचिंग से अपहरण कर ले जाया जा रहा बच्चा बदमाशो को चकमा देकर नवाबगंज पहुंचा। जहां एक दुकानदार ने उसकी आपबीती सुन परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचा पिता बच्चे को अपने साथ लेकर चला गया। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी अपूर्व पुत्र विनोद कुमार उम्र 11 वर्ष ने बताया वह बिछिया स्थित नवोदय विद्यालय की कोचिंग में कक्षा 5 का छात्र है। दोपहर करीब 12 बजे वह कोचिंग के पीछे वाले गेट के पास खड़ा था। तभी दो लोग अंदर आये और हमको उठा कर बाहर खड़ी एक गाड़ी में डाल कर चल दिये।

बताया गाड़ी एक रेलवे क्रासिंग पर रुकी तो दोनो युवक बाहर निकल कर खड़े हो गये। इस दौरान जैसे ही ट्रेन आयी तभी हम चुपके से गाड़ी से उतार कर झाड़ियों में छुप गये। काफी इधर उधर तलाशने के बाद वह दोनों गाड़ी लेकर चले गये। बताते हैं बच्चा किसी तरह भाग कर देर शाम नवाबगंज स्थित एक दुकान पर पहुंचा और दुकानदार को आप बीती बताई। दुकानदार ने उससे फोन नम्बर पूँछ कर घर वालो को सूचना दिया। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे पिता ने बताया ये झूठ बोल रहा है।

कई बार ये स्कूल से भाग चुका है। तीन माह पूर्व ये लखनऊ स्थित कोचिंग से भाग कर रिस्तेदार के यहां चला गया था। उसके बाद नवोदय विद्यालय की एक कोचिंग से इससे पहले एक बार भाग चुका है। दो दिन पहले फिर इसे नवोदय की कोचिंग छोड़ कर आया हूँ। दोपहर को विद्यालय के शिक्षक का फोन आया था कि तुम्हारा बच्चा फिर भाग गया है। दुकानदार ने बच्चे को पिता के सुपुर्द कर दिया है और वह उसे लेकर चला गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें