यूपी विधानसभा उपचुनाव: सुबह 10 बजे तके 8.43 प्रतिशत मतदान, सपा ने EC से की ईवीएम खराब होने की शिकायत

लखनऊ । प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण भी मतदान प्रभावित हुआ। सुबह नौ बजे तक 8.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सुबह नौ बजे तक सहारनपुर जिले की 07-गंगोह में 11.00 प्रतिशत, 37-रामपुर में 6.00 प्रतिशत, अलीगढ़ जिले की 77-इगलास (अ.जा.) में 9.00 प्रतिशत, 175-लखनऊ कैन्टोनमैन्ट में 3.70 प्रतिशत, कानपुर नगर की 212-गोविन्दनगर में 5.50 प्रतिशत, चित्रकूट जिले की 237-मानिकपुर में 7.50 प्रतिशत, 248-प्रतापगढ़ में 11.00 प्रतिशत, बाराबंकी जिले की 269-जैदपुर (अ.जा.) में 9.00 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर की 280-जलालपुर में 10.00 प्रतिशत, बहराइच की 282-बलहा (अ.जा.) में 11.00 प्रतिशत तथा मऊ जिले की 354-घोसी में 9.00 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।

सपा ने की EC से की ईवीएम खराब होने की शिकायत

प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। वहीं कुछ बूथ संख्या पर ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू नहीं होने की भी शिकायतें आ रही हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि अम्बेडकरनगर जिले में 280 जलालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 200 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। इसी तरह बाराबंकी जिले में 269 जैदपुर विधानसभा के सुल्तानपुर में बूथ संख्या 305 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित है। 269 जैदपुर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय बासा में बूथ संख्या 53 पर भी ईवीएम खराब है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस तरह के मामलों को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की है, जिससे बाधारहित मतदान सुनिश्चित हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें