
वाराणसी, (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के दौरान वाराणसी में मतदाता सूची में बड़ी झोल सामने आई है । वाराणसी शहर के वार्ड नंबर 51 (भेलूपुर) की मतदाता सूची में 48 लोगों के पिता का नाम एक ही लिखा रहा। सभी मतदाता और उनका उम्र अलग-अलग लेकिन सभी के पिता का नाम राजकमल दास ही लिखा गया था। इसको लेकर पूरे दिन सोशल मीडिया में लोग सरकार और व्यवस्था पर तंज कसते रहे।
मतदान के दौरान शहर के अधिकतर वार्डो में मतदाता सूची को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी दिखी। लगभग हर वार्ड में मतदाता सूची से लोगों का नाम गायब था। इसमें पत्रकार, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सदस्य प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय का नाम भी काट दिया गया। मतदान के दौरान जिला प्रशासन के तमाम दावों को ठेंगा दिखाते हुए कई जगह फर्जी मतदान भी हुआ। नरिया में फर्जी मतदाता को लेकर पुलिस और प्रत्याशी समर्थकों के बीच तीखी बहस हुई तो अफसरों ने खदेड़कर भगा दिया। इसी तरह फर्जी मतदान करने को लेकर चितईपुर के सुसुवाही पंचायत भवन पर दो पक्ष आमने सामने हो गए। नोकझोंक गाली गलौज के बाद मारपीट की नौबत आई तो पुलिस अफसरों ने सभी को खदेड़ कर भगाया।