उद्घाटन यात्रा से लौटते समय ख़राब हुए वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या थी वजह

इटावा।  मेक इन इंडिया के तहत बनी देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी उद्घाटन यात्रा में वाराणसी से वापस लौटते समय शनिवार तड़के तकनीकी खराबी का शिकार हो गयी।  गाड़ी वाणिज्यिक यात्रा पर नहीं थी।  रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे दिल्ली से करीब सवा दो सौ किलोमीटर पहले इटावा के आगे चमरौला स्टेशन के पहले कोई जानवर टकरा गया जिससे उसके ट्रेन के नीचे फिट कई उपकरणों को नुकसान पहुंचा। इससे चार कोच में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो गयी। संचालन प्रणाली को भी नुकसान पहुंचा।
ट्रेन को बाद में बहुत धीमी गति से चमरौला स्टेशन पर लाया गया। करीब तीन घंटे तक मामूली मरम्मत के बाद गाड़ी को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Image result for वंदे भारत एक्सप्रेस
इस ट्रेन को वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना किया था। गाड़ी शाम तीज तीन बजकर 10 मिनट पर कानपुर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन वहां से शाम चार बजकर 10 मिनट रवाना हुई और शाम छह बजकर 10 मिनट पर इलाहाबाद पहुंची। वहां से रात सात बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर रात नौ बजकर 42 मिनट पर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। वापसी में गाड़ी वाराणसी से रात साढ़े 10 बजे रवाना हुई थी।

Image result for वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन यात्रियों के लिए रविवार को शुरू हो रही है और दोनों तरफ से सारी सीटें बुक हो चुकी हैं। रेल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये हैं कि देश की आकांक्षाओं की प्रतीक इस ट्रेन को कल कैसे चलाया जायेगा। गाड़ी की इंजीनियरिंग की समझ सब इंजीनियरों को नहीं है। अधिकारियों ने हालांकि खामी ठीक हो जाने का भरोसा व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेन रविवार को समय पर चलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें