
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 शातिर ई-रिक्शा चोरों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी की 3 ई रिक्शा बरामद की है। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उस्मान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी डीके फैक्ट्री के सामने गली थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ, सलीम पुत्र मौ० ताहिर निवासी निवासी ढलाई वाली गली रसीद नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, सोनू उर्फ जिलेदार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम जलालपुर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की 03 ई-रिक्शा बरामद है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि ई-रिक्शा रंग नीला को फरार साथी अबरार पुत्र अनवर निवासी न्यू इस्लाम नगर आम का पेड के पास थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ के साथ मिलकर करीब 24-25 दिन पहले पैट्रोल पम्प के पास उखलारसी मुरादनगर से चोरी किया था तथा दो अन्य ई-रिक्शा मुरादनगर के भिन्न- भिन्न स्थानों से चोरी किए थे। हम लोग अलग-अलग जगह से ई रिक्शा को चोरी कर लेते है और सस्ते दामों में बेच देते हैं।