Video: शराब ‘पार्टी’ के दौरान गलती से गोली चलने से प्रिंस की मौत, कैमरे में कैद हुई घटना

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में ‘हत्या’ का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो एक ट्यूबवेल पर शराब पार्टी के दौरान एक युवक को गोली लगने का है. यह घटना नई मंडी क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, मारा गया युवक 19 साल का प्रिंस है. गोली चलाने वाला व्‍यक्ति प्रिंस का ही अंकल है और देशी पिस्‍तौल को ‘चेक’ करने के दौरान यह गोली चली.

https://twitter.com/gshukla234/status/1365342305801003009?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1365342305801003009%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Futtar-pradesh-teenager-accidentally-shot-dead-during-wine-party-in-muzaffarnagar-caught-on-camera-774905

खास बात यह है कि मृतक प्रिंस ही यह वीडियो बना रहा था. पुलिस के अनुसार, मामले के दो आरोपियों में से एक को अरेस्‍ट कर लिया गया है. 

हालांकि, वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। वीडियो किसी खेत में बनाया हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देशी तमंचा शराब पी रहे लोग एक-दूसरे को देते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद शराब पीने के दौरान ही एक युवक ने देशी तमंचे में गोली डाली और ऊपर की तरफ फायरिंग कर दी, जिसके बाद ही वीडियो बना रहे प्रिंस नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शराब पार्टी के दौरान मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।