मुजफ्फरनगर में मौत का लाइव का वीडियो वायरल, देखे टिकटॉक के चक्कर में घर में मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर । टिक-टॉक बनाते समय युवक की मौत का लाइव वीडियो रिकॉर्ड हो गया,जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। घटना दो-तीन दिन पुरानी है।

 

जानकारी के अनुसार जिले के मीरापुर कस्बे के रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ पास के नहर पर गया था। वीडियो में युवक का दोस्त टिक-टॉक वीडियो बनाने को बोल रहा है। जबकि दूसरा दोस्त उसे वापस आने के लिए कहता है, जिसके बाद युवक कुछ कदम पीछे जाकर सिर के बल झाल के पानी में कूद जाता है।

18 वर्षीय राज ने झाल के पानी में छलांग लगाई और जान चली गई। पानी में कूदने के बाद युवक का सिर किसी पत्थर से लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की यह मौत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया गया कि मृत युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।

30 फीट उपर से नहर में लगाई छलांग

मामला मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर नहर का है, यहां शनिवार को युवकों की टोली नहर में नहाने गई थी। उसमें टिकटॉक के शौकीन एक युवक राज कुरैशी ने नहर के पुल पर खड़ा होकर छलांग लगाई, जिसकी वहीं पास खड़े उसके दोस्त उसकी टिकटोक वीडियो बना रहे थे। जैसे ही युवक ने नहर में 30 फीट ऊपर से छलांग लगाई, युवक का सिर पानी मे धरती में जा लगा, जिससे युवक तुरन्त बेहोश हो गया। जब तक युवक अपने दोस्त को जाकर पानी से निकालते तब तक पानी का तेज बहाव उसे अपनी साथ बहा ले गया। युवकों ने उसे कई घण्टों की मशक्कत के बाद पानी से निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।