VIDEO : मेगा रोड शो में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका ने मिलाया हाथ, बोली- ऑल द बेस्ट

Lok Sabha Election 2019- Priyanka Gandhi Greeted With Pro-Modi Slogans at Indore Roadshow

आगामी लोकसभा चुनाव के छह चरण के मतदान के बाद अब सातवें चरण की तैयारी में  सभी पार्टी के नेता चुनावी प्रचार में जुट गए हैं .इस बीच आखिरी चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है,  वहीं मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर भी आखिरी चरण में मतदान होना हैं और कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही.

इस बीच प्रियंका की चुनावी रैली में कई बार लोगों को मोदी मोदी के नारे लगाते हुए देखा गया. वही इस बार भी सोमवार को हुए प्रियंका के रोड शो में कांग्रेस महासचिव के सामने भी लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए, लेकिन इस बार कहानी दिलचस्पी थी.  बताते चलें इंदौर में हुए प्रियंका के रोड शो से दौरान सड़क के किनारे मोदी मोदी के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका गांधी हाथ मिलाने पहुंची.

दरअसल शहर के रामचंद्र नगर में लोगों का हुजूम प्रियंका को देखकर मोदी मोदी के नारे लगाने लगा एक राजनेता की तरह प्रियंका ने तुरंत गाड़ी रुकवा और लोगों से मिले हाथ मिलाया और कह दिया आप अपनी जगह और मैं अपनी जगह ऑल द बेस्ट मोदी मोदी के नारे लगाने वाले प्रियंका के अंदाज पर हैरान रह गए. प्रियांका के इस दंगाज़ का विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

देखे विडियो 

इसका वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘इंदौर में कुछ लोगों ने प्रायोजित तरीक़े से मोदी-मोदी के नारे लगाए तो प्रियंका गांधी ने कार से उतर कर नारे लगाने वालों से हाथ मिलाया और कहा- आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह आल दी बेस्ट. इसे कहते हैं देश की मिट्टी, देश की जनता और देश के कण-कण से प्यार. काश…मोदी भी देश को समझ पाते.’

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा मोदी स्वयं को तपस्वी कहते हैं लेकिन वे तप नहीं, बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिये जप कर रहे हैं.  प्रियंका आज मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चुनावी रोड शो के लिये पहुँची थी। उन्होंने यहाँ रोड शो के समापन पर रथनुमा वाहन से यहाँ एकत्र हुये हजारों लोगों को संबोधित करते हुये कहा लोकतंत्र में सबसे अधिक शक्तिशाली जनता है, मतदाता है. मतदाता ही अपना जनप्रतिनिधि चुनता है. मतदाता ही नेता बनाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की बात नहीं सुनते हैं. वे जनता से दूर हो गये हैं. उन्हें जानकारी नहीं कि उनकी योजनायें, नीतियां जनता के लिए समस्या बन रही हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें