वीडियो : प्रेमिका के साथ थाना प्रभारी को रंगरेलिया मनाते पत्नी से रंगे हाथों पकड़ा, फिर शुरू हुआ…

धार । पत्नी के होते हुए अन्य युवती के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ाए गंधवानी टीआई नरेंद्रसिंह सूर्यवंशी को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। एस.पी. ने पहले टी.आई. सूर्यवंशी को लाइन हाजिर किया था, वहीं बुधवार को एस.डी.ओ.पी. की रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

पत्नी ने किया था हंगामा

टी.आई. नरेंद्रसिंह सूर्यवंशी की पत्नी इंदौर में रहती हैं। पति के आचरण पर शंका होने पर पत्नी मंगलवार शाम गंधवानी पहुंची थी। पत्नी ने जब टी.आई. के घर का दरवाजा खटखटाया, तो गेट नहीं खुला। जिसके बाद पत्नी ने वहां हंगामा कर दिया। शोर-शराबा सुनकर कई नागरिक भी वहां जमा हो गए। टी.आई. के निवास पर हंगामे की सूचना मिलने पर एस.डी.ओ.पी भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए थे।

https://youtu.be/OyuaNntQdkU

जिसके बाद पुलिस टी.आई. के निवास से निकालकर युवती को मनावर थाने ले गई थी। पत्नी का आरोप है कि टी.आई. सूर्यवंशी विगत तीन दिनों से अनजान युवती के साथ रह रहे हैं। इस मामले में एस.पी. आदित्यप्रताप सिंह ने टीआई नरेंद्रसिंह सूर्यवंशी को लाइन हाजिर कर दिया था, वहीं, इस मामले में एस.डी.ओ.पी. से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद एस.पी. ने बुधवार को टी.आई. नरेंद्रसिंह सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर टी.आई. के उक्त युवती के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक