
कानपुर में पुलिसकर्मियों का मोबाइल चुराने की घटना के बाद शुक्रवार को प्रयागराज में भी चोरी की घटना का एक मामला सामने आया है। जिसमें दरोगा बल्ब निकालकर जेब में रखते हुए एक दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया। SSP ने पूरे मामले की जांच CO फूलपुर को सौंपी है। वहीं प्रारंभिक तौर पर लापरवाही का मामला देखते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है।
#प्रयागराज एलईडी बल्ब चोरी करते हुए वीडियो वायरल,फूलपुर थाने के दरोगा,सुनसान देखकर दारोगा ने एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया,उसे नहीं पता था कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकत कैद हो गई, पुलिस विभाग की छवि धूमिल किया, @prayagraj_pol @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/EECjFdxood
— Arjun Gupta (@arjun9450517000) October 14, 2022
फुटेज फूलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 28 सेकंड का यह फुटेज 7 अक्टूबर रात का बताया जा रहा है। इसमे एक सुनसान जगह पर दरोगा खड़ा दिखाई देता है। वहां पहुंचते ही सबसे पहले वह इधर उधर देखता है। इसके बाद ब्लब निकालकर जेब में रखता है और वहां से चला जाता है। बताया जा रहा है दरोगा राजेश वर्मा फूलपुर थाने में तैनात है। सीओ फूलपुर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फिलहाल प्रथम दृष्टया लापरवाही उजागर होने पर उसे निलंबित कर दिया गया है।