विधान सभा चुनाव 2018 : मध्य प्रदेश और मिजाेरम में 75 प्रतिशत हुआ मतदान

नयी दिल्ली।  मध्य प्रदेश और मिजोरम में बुधवार को हुए विधानसभा चुनावों में लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के लिए मतदान आज शाम पांच बजे समाप्त हो गया और पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं में से लगभग 75 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मिजोरम में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार आठ प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
भाेपाल से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक शाम पांच बजे बाद भी राज्य में अनेक मतदान केद्रों में लंबी कतारें लगी हुई थी। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक समूचे प्रदेश में 74.61 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है और अभी यह प्रतिशत और बढ़ने के आसार हैं। राज्य के निमाड़ मालवांचल के अलावा बालाघाट, छिंदवाड़ा और शाजापुर में 75-75 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है। राजधानी भोपाल में लगभग साठ फीसदी मतदान हुआ। अभी सभी स्थानों से अंतिम आंकड़े आना शेष है।

मिजोरम में 75% मतदान

मध्य प्रदेश में 74.61% मतदान

टीकमगढ़ जिले में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

टीकमगढ़, मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पांच विधानसभा के लिए हुए मतदान में 62 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सूत्रों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत शाम 5 बजे तक कुल 62.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें लगभग 63 प्रतिशत पुरूष एवं 61 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं।
टीकमगढ़ जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में से टीकमगढ़ में 62 फीसदी, जतारा में 63, पृथ्वीपुर 65, निवाड़ी 64 और खरगापुर में 59 फीसदी मतदान हुआ है।

आगरमालवा जिले में 83 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

आगरमालवा। विधानसभा निर्वाचन के लिये आगरमालवा जिले में बुधवार को लगभग 83 प्रतिशत से अधिक मतदान होने के समाचार इसमें 86 प्रतिशत से अधिक पुरुष तथा 80 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले की आगर विधानसभा क्षैत्र में 82 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है इसमें 85 प्रतिशत से अधिक पुरुष तथा 79 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया।
इसी प्रकार जिले की सुसनेर विधानसभा सीट पर 84 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है इसमें 86 प्रतिशत से अधिक पुरूष तथा 81 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 2013 के विधानसभा निर्वाचन में आगरमालवा जिले का मतदान 78.79 प्रतिशत हुआ था। इस बार जिले में 612 मतदान केन्द्र बनाये गये थे जिन पर 2696 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वही पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे।
आज जिले में हुए शांतिपूर्वक मतदान में सुबह से ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतार देखी गई। मतदान केन्द्रों पर महिला एवं पुरूषों की पृथक-पृथक कतार लगाई गई। जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मतदान के लिये चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले में कही से भी मतदान के दौरान शांति भंग होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई। कलेक्टर अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑल वूमन बूथ तथा आदर्श मतदान केन्द्र का भी भ्रमण भी किया।

सीहोर जिले में 82 फीसदी से अधिक मतदान

सीहोर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में चारों विधानसभाओं में 82 फीसदी से अधिक मतदान होने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार इन सभी विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक 82 दशमव 98 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला प्रशासन के अनुसार कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने सुबह 8 बजे स्‍थानीय टैगोर स्‍कूल स्थित मतदान केन्‍द्र क्र.245 पर पहुंचकर अपना वोट डाला। वोट डालने हेतु उन्‍हें लगभग 30 मिनिट तक मतदान में लगना पड़ा।
सुबह मतदान की गति कुछ धीमी रही किंतु दोपहर से शाम तक काफी तेजी से मतदान हुआ। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 75.90, इछावर में लगभग 91, आष्‍टा में लगभग 82.10 एवं बुधनी में लगभग 82.94 प्रतिशत एवं संपूर्ण जिले में लगभग 82.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें