ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। जनपद रामपुर की तहसील स्वार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पक्का विकास कार्य ना दिए जाने को लेकर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष असगर अली के नेतृत्व में स्वार क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों ने स्वार स्थित ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की, और प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष असगर अली के साथ-साथ समस्त ग्राम प्रधानों ने एडीओ पंचायत सुरेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है। कि जनपद की सभी विधान सभाओं में पक्के विकास कार्यों के लिए स्वीकृति मिल रही है लेकिन हमारी जनपद रामपुर की तहसील व टांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी की तरफ से पक्के कार्यों की स्वीकृति नहीं दी जा रही है। जिसके कारण ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में काफी परेशान हैं ग्राम प्रधानों का आरोप है की जनता ने हमें अपना प्रतिनिधि चुना है। लेकिन पक्के विकास कार्य की स्वीकृति ना दिए जाने के चलते जनता हमसे सवाल पूछती है उनके सवाल पूछने पर हम जनता को क्या जवाब देंगे इसीलिए तहसील स्वार क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों ने एक बैठक ब्लॉक मीटिंग हॉल में की थी जिसमें तय हुआ था किस दिन सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे, और आज दिन सोमवार को स्वार क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों ने स्वार ब्लाक परिसर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी के खिलाफ दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
कई घंटे ग्राम प्रधान धरने पर बैठे रहे उसके बावजूद खण्ड विकास अधिकारी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे अब समस्त ग्राम प्रधानों ने एक ज्ञापन एडीओ पंचायत सुरेश कुमार को सौंपा है और अल्टीमेटम दिया गया है अल्टीमेटम में कहा गया है अगर हमारी मांगे 22 अक्टूबर तक पूरी नहीं की जाती है तब 22 अक्टूबर को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक समस्त ग्राम प्रधानों द्वारा कार ब्लॉक परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। धरना प्रदर्शन में शामिल हुए प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष असगर अली सहित, ताज मोहम्मद खान , मनोज कुमार , हामिद अंसारी ,मोहम्मद फाहरुख , गुलशन , मोहम्मद आदिल , लालता प्रसाद ,राशिद अली , सतीश कुमार , बब्बन , राजीव गौतम , हरि ओम , इनकार अली , अब्दुल रहुप , योगेंद्र सिंह , राशिद अली , खुशनुमा , मोहम्मद यासीन , विमलेश सैनी , आदेश कुमार , रिफाकत , खुर्शीद अली , राशिद अली , नूरबानो फरहान ,आदि ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें