ग्राम जीवन सराय के ग्रामीणों ने मेरठ पौडी हाईवे पर अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग को लेकर ज्ञापन दिया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
मेरठ-पौड़ी फोरलेन पर पुल या अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ग्राम जीवन सराय के लोगो ने डीएम को दिया ज्ञापन।
राष्ट्रीय राजमार्ग-119 मेरठ- पौड़ी फोरलेन पर स्थित ग्राम जीवनसराय के निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपने गांव के सामने अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाने की मांग की। डीएम को संबोधित ज्ञापन में बताया गया कि गांव के सामने फोर लेन बन रहा है। पूरब दिशा में 500 वर्ष पुरानी घनी आबादी है तथा पश्चिम की दिशा में सरकारी प्राईमरी स्कूल व गांव वालों का कब्रिस्तान, ईदगाह स्थित है तथा आबादी भी हैं ।गांव में प्राईमरी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिये प्रतिदिन आते-जाते हैं। गांव वालों को अपने मुर्दे दफनाने व ईद की नमाज़ अदा करने के लिए जाना पड़ता है। वर्तमान में गांव के सामने फोर लेन पर दक्षिण से उत्तर मेरठ-नजीबाबाद को काफी ऊंचा पुल बन रहा है। गांव के सामने एक ऊंची दीवार बनकर खड़ी हो जायेगी जिससे गांव वालो को कब्रिस्तान, ईदगाह व छोटे-छोटे बच्चो को स्कूल जाने में 1 किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ेगा। ग्रामवासीयों को व इनके बच्चो को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार S.L.O, P.O व कई जगह प्रार्थना पत्र ग्रामवासीयों के द्वारा दिये गये थे कुछ परियोजना अधिकारियों ने आकर पुल बनाने का आश्वासन भी दिया था किन्तु इस समय जो अधिकारी / कर्मचारी साईड पर काम कर रहे हैं वह किसी भी तरह का ओवर ब्रिज बनाने को साफ मना कर रहे हैं। इसलिये गांव के सामने पुल का बनना जनहित में अति आवश्यक है। अतः हम ग्रामवासीगण आपसे अनुरोध करते हैं कि गांव जीवनसराय में ओवर ब्रिज बनाने के आदेश सम्बन्धित अधिकारी को पारित करने की कृपा करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले