
बरेली क्लब में आईजी, एडिशनल कमिश्नर समेत मीडिया कर्मियों ने कमिश्नर को दी विदाई
दिल छू गए बरेली वाले : संयुक्ता समद्दार
भास्कर ब्यूरो
बरेली। मृदुभाषी, व्यवहार कुशल, ईमानदार, मेहनती और शानदार विजन से कम समय में कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार ने एक अलग पहचान बनाई। अपने काम करने के तरीके और लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनने, समझने और समाधान करने की शैली ने उन्हें कम ही समय में अत्यधिक लोकप्रिय बना दिया। बुधवार को बरेली क्लब में आईजी रेंज डॉक्टर राकेश प्रताप सिंह, एडिशनल कमिश्नर अरुण कुमार, जेडीसी प्रदीप पांडेय की मौजूदगी में बरेली पत्रकार क्लब की ओर से कमिश्नर को विदाई दी गई। पत्रकारों ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर कमिश्नर को सम्मानित किया। कमिश्नर ने कहा कि उन्हें अपनी अब तक की पोस्टिंग में सबसे ज्यादा प्यार बरेली में मिला। बरेली के लोग उनके दिल को छू गए।
सभी से उनका अच्छी बातचीत और व्यवहार रहा। लोगों के बीच में जाकर काम करने का मौका मिला। कम समय में कमिश्नर ने पीलीभीत में बंगाली विस्थापित परिवारों की समस्या के समाधान के लिए शानदार पहल की। बरेली कुतुबखाना फ्लाईओवर, पीलीभीत बाईपास पर वन विभाग के वजह से अटका रोड निर्माण का मामला रहा हो, कमिश्नर ने हर मामले में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नाथ नगरी कारीडोर की शानदार परिकल्पना तैयार कराई। आईजी डॉ राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कमिश्नर ने बरेली में विकास कार्यों को अपनी अद्भुत नेतृत्व क्षमता से कई कठिन कार्य भी आसानी से करवा दिए। अपनी मेहनत और लगन से कम समय में उन्होंने बरेली को आईजीआरएस रैंकिंग, डेवलपमेंट रैंकिंग में प्रदेश में नंबर वन तक पहुंचाया।
यह उनकी कार्यकुशलता, नजरिया और मेहनत को दर्शाता है। बरेली पत्रकार क्लब की ओर से भी सभी ने कमिश्नर के कार्यकाल की सराहनीय बताया और उनकी प्रशंसा की। एडिशनल कमिश्नर अरुण कुमार ने कहा कि कमिश्नर मैम के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कम समय में बरेली में कई शानदार कार्य किए। सहयोगियों के साथ उनका बर्ताव बेहद मृदुभाषी और शानदार रहा। कार्यक्रम में पत्रकार क्लब की ओर से अवनीश पांडेय, आर.बी. लाल, कुमार विनय, दीपक शर्मा, अनूप मिश्रा, अखिलेश शर्मा, सुधाकर शुक्ला, शिव शर्मा, संजय शर्मा, नाजिया खान, इमरान खान, विकास सक्सेना, आरके सिंह, मनवीर सिंह, आरके गुप्ता, अरुण कुमार, नीरज आनंद, नितिन कुमार समेत अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे।