
भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबादl नारायण कॉलेज शिकोहाबाद की एनसीसी कंपनी के द्वारा 5 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल टी. वाई. एस. वेदी के निर्देशन में एनसीसी के 75 वे दिवस के उपलक्ष मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में जिला अस्पताल फिरोजाबाद के अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी , फिरोजाबाद की टीम ने नारायण कॉलेज स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में इस शिविर का आयोजन किया| शिविर का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ पवन कुमार वर्मा एवं डॉ विजय कुमार सिंह प्राचार्य नारायण कॉलेज के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया | शिविर में एनसीसी के 36 कैडेटों ने रक्तदान किया यह एक इस कार्यक्रम की बहुत बड़ी उपलब्धि रही कार्यक्रम में मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ मनोज कुमार, सांस्कृतिक कमेटी की संयोजिका डॉ कविता यादव, मिशन शक्ति की प्रभारी डॉक्टर स्वीटी सिंह ,अर्थशास्त्र विभाग के डॉक्टर उमेश जादौन, रसायन विज्ञान के डॉ प्रदीप जादौन, एनसीसी ऑफिसर राजू कुशवाहा के साथ – साथ 5 यूपी बटालियन के सूबेदार जनक सिंह हवलदार प्रदीप एवं जिला अस्पताल से डॉ अंकुर ने अपना वक्तव्य देकर कैडेट्स को रक्तदान – महादान के संदेश के साथ रक्त देने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम में कैडेट्स को रक्तदान के लिए उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विवेक पुंडीर एवं डॉ उमेश जादौन ने रक्तदान किया| कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विवेक पुंडीर के निर्देशन में सीनियर अंडर ऑफिसर योगेश तोमर ,सीनियर ऑफिसर प्रतिभा, अंडर ऑफिसर आनंद, अंडर ऑफिसर मयंक एवं एवं सभी कैडेटों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया कार्यक्रम में नारायण इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के कैडेट्स के द्वारा भी भाग लिया गया एनसीसी दिवस पर रक्तदान का यह कार्यक्रम समाज में रक्तदान के बारे में एक अच्छी सोच पैदा करने में सफल रहा | जिससे भविष्य में रक्तदान के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने में गर्व महसूस होगा |