मतदाता जागरूक का चलाया हस्ताक्षर अभियान

मतदान करने की दिलाई गयी शपथ

भास्कर समाचार सेवा

बाजपुर। राजकीय इंटर कॉलेज बरहनी के स्वयंसेवकों ने ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा के नेतृत्व में बरहनी में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही मतदान करने को शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि वे आने वाले चुनाव को पर्व की तरह लें और अपना मत अवश्य डालें, ताकि एक स्वच्छ छवि की सरकार देश के विकास में सहायक बन पाए। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष मोहन पांडे ने कहा कि हम सबको मिलकर आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत वोट डालने को अभियान जारी रखना चाहिए, तभी एक सशक्त सरकार का गठन हो पाएगा।

नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने अपील की कि युवा मतदाता, जो 18 वर्ष के हो चुके हैं, वे सभी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सम्मिलित करवाएं, जिससे वे भविष्य में अपने मत का उपयोग कर सकें। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा, शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष मोहन पांडे, डॉ. मंजूल जोशी, अमित कुमार, लीलाधर, सुनील सक्सेना, संजीव चंद्रा, रामलाल, बीडी राजपूत आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें