उप्र में कई जगह ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित, सपा ने की शिकायत

लखनऊ । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश में 18 जनपदों की 13 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान सांय छह बजे तक चलेगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर कतारों में खड़े हैं। वहीं कई जगह ईवीएम खराब होने की भी शिकायतें सामने आ रही हैं।

कानपुर जनपद के दक्षिण में स्थित आर्यावर्त पोलिंग सेन्टर में मतदान शुरू होते ही ईवीएम में गड़बड़ी सामने आयी। दो बार वोटिंग मशीन बदलने के बावजूद यहां अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। खीरी में पीके इंटर कॉलेज में भी ईवीएम खराब होने की वजह से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। पीठासीन अधिकारी ने मामले की सूचना आलाधिकारियों को दी। इसके बाद मतदान शुरू करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस वजह से कांग्रेस उम्मीदवार सहित अन्य मतदाता कतार में खड़े हैं।

इसी तरह हमीरपुर में बूथ संख्या 111 में भी ईवीएम की खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। कन्नौज में बूथ संख्या 195 पर मतदान शुरू होने पर मतदानकर्मी ईवीएम ही नहीं चला पाये। वहीं जनपद के के छिबरामऊ में बूथ संख्या 160 और 161 पर भी ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आयी। वहीं समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा की विधानसभा संख्या 202 में बूथ संख्या-34,35, 63, 375 में ईवीएम खराब होने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से मतदान तत्काल शुरू कराने की मांग की है। औरैया में बूथ संख्या 364 पर भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ।

सुरेश खन्ना बोले भारी बहुमत से जीत रहे यूपी में

शाहजहांपुर में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने दीवान जोगराज पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डालने के बाद कहा कि हम भारी बहुमत से यूपी में जीत रहे हैं। उन्होंने गठबंधन और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ना चाहती थी तो उन्हें लड़ना चाहिए था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें