बंगलादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, क्‍या हसीना फिर बनेंगी पीएम?

ढाका .  बंगलादेश में आम चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मतदान चल रहा है। प्रधानमंत्री शेख हसीना तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ।

Bangladesh election 2018

श्रीमती हसीना ने राजधानी ढाका सिटी कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र में सबसे पहले वोट डाला। उनके रिश्तेदार एवं पार्टी सांसद फजले नूर तापस इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। श्रीमती हसीना ने कहा,“उदारवादी बलों को जीत दिलाने के लिए लोग आवामी लीग के पक्ष में मतदान करेंगे।” चुनाव आयोग के मुताबिक 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसके लिए 1848 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Bangladesh election 2018

चुनाव के लिए 40183 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। हजारों सैनिकों और अर्द्धसैनिकों सहित छह लाख सुरक्षाकर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैनात किया गया है। देश में 10.41 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। सुरक्षा एजेंसियों को धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है क्योंकि मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि 16 से 26 दिसंबर के बीच शरारती तत्वों ने हिंदुओं के तीन घर जला दिये थे। बंगलादेशके टेलीकॉम नियामक ने रविवार मध्यरात्रि तक मोबाइल 3जी/4जी सेवा बंद करने का आदेश दिया है, ताकि चुनावों के दौरान अशांति फैलाने वाली अफवाहों से बचा जा सके।

Bangladesh election 2018

वर्ष 1971 में पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद बंगलादेशमें यह 11वां आम चुनाव है। मतदान से पहले कई सप्ताह तक चले प्रचार के दौरान काफी हिंसा हुई और सरकार पर विपक्षी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आरोप लगे। हाल ही में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 13 लोगों की मौत हुई थी जबकि हजारों लोग घायल हुए। इस बीच विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि उन्हें कमजोर करने के लिए उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।

Bangladesh election 2018

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें