
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । श्री धाम वृन्दावन में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से जूझ रहे व्यापारी वर्ग ने मंगलवार को वृंदावन कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर समस्या के निदान की मांग की। आपको बताते चलें कि पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ती ई रिक्शा की संख्या के चलते शहर में जाम की समस्या नासूर बन चुकी है। प्रशासन के तमाम वायदे भी इस समस्या से छुटकारा नहीं दिला सके हैं। मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल के बैनरतले बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। व्यापारियों का कहना है, कि प्रमुख बाजारों में जाम के चलते उनके व्यापार पर विपरीत प्रभाव तो पड़ ही रहा है। स्थानीय लोगों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने जल्द ही समस्या के निदान का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर बोलते हुए व्यापार मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने बताएगी कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में ई-रिक्शा की संख्या के बढ़ने के कारण नगर में जाम की समस्या एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है। क्योंकि वृंदावन नगर का क्षेत्र और गालियां छोटी है, लेकिन उसके विपरीत ई-रिक्शा कई ज्यादा संख्या में है। जिसके चलते जगह जगह वृंदावन में ई रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण जाम देखने को मिलता है।