24 घंटे रेस्क्यू के बाद गंगनहर से मिला वाजिद का शव

भास्कर समाचार सेवा

हस्तिनापुर। चांदपुर तहसील के गांव बस्टा निवासी तीन युवक बुधवार को भीमकुंड गंगा पुल के नीचे की ओर नहाते वक्त गंगा में डूब गए थे, जिन्हें पुलिस ने पिछले 24 घंटे के दौरान रेस्क्यू किए गए ऑपरेशन में वाहिद के शव को बरामद कर लिया है। शव को बरामद कर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। गंगा में डूबे फुरकान और शाहरुख के शव की तलाश के लिए थाना पुलिस और पीएसी की टीम द्वारा अभी भी गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उधर, गांव में तीन युवकों की मौत से मातम छाया है। सैकड़ों की संख्या में लोग भीमकुंड पुल पर बुधवार शाम से ही डेरा डाले हुए हैं। बृहस्पतिवार को भीमकुंड गंगा घाट पर चांदपुर विधानसभा सीट के विधायक व पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी हस्तिनापुर से मुलाकात की और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में चर्चा करते हुए कहा, पीड़ित परिवार के लोगों की हर संभव मदद की जाए। गंगा में मरने वाले लोगों को आर्थिक रुप से लाभ देने के लिए भी वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। गंगा में डूबे अन्य युवकों के शव की तलाश में पुलिस का सर्च अभियान सुबह से देर रात तक चलता रहा, परंतु अभी तक गंगा में डूबे दो और अन्य युवकों का कोई पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी ने बताया, लगातार गंगा में रेस्क्यू किया जा रहा है, जल्द ही डूबे हुए युवकों के शव को भी बरामद कर परिजनों को सौंपा जाएगा। उधर, एक साथ तीन युवकों का गंगा में डूबने से पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह लगातार गंगा घाट पर बैठे अपने बेटों के शव की बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें