कोरोना के खिलाफ जंग : इस एक्टर ने साबित कर दिया कि वो असल में बाहुबली हैं…

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है. इन दिनों लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है. 21 दिनों के इस लॉकडाउन के दौरान केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें इस भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए पूरी कोशिशें कर रही हैं. हालांकि इस लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक हालत पर काफी नकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा है. लेकिन सरकारों की प्राथमिकता फिलहाल लोगों की जाने बचाना है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स कोरोना के खिलाफ लड़ रही सरकारों की मदद को आगे आ रहे हैं. बाहुबली के नाम से पहचाने जाने वाले तेलुगू सुपरस्टार प्रभास ने अपने बाहुबली अंदाज में लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है.

बताते चलें कि इससे पहले साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से आने वाले पवन कल्याण, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे फ़िल्म स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिये सरकारों को पैसे डोनेट करने का ऐलान कर चुके हैं.

इसी क्रम में अब प्रभास ने बीते गुरुवार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं. इस धनराशि में से 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिए गए हैं और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए गए हैं. एक्टर प्रभास ने खुद ट्वीट करके इस बात को जानकरी दी.

बताते चलें कि हाल ही में एक्टर प्रभास, अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ जॉर्जिया से भारत वापस लौटे हैं, जहां उनकी अगली फिल्म ‘प्रभास 2.0’ की शूटिंग चल रही थी. भारत आने बाद दोनों सितारों ने समझदारी दिखाते हुए एहतियातन खुद को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखा है.

गौरतलब है कि बॉलीवुड में प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले दिहाड़ी मजदूर और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए फंड्स की शुरुआत की है.

इसी तरह तमिलनाडु डायरेक्टर्स एसोसिएशन आरके सेल्वामणि ने एक स्टेटमेंट जारी कर, इंडस्ट्री के लोगों से मदद की गुहार लगाई थी कि वे दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए कुछ फंड्स जरूर डोनेट करें.