प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को टोंक पहुंचे। वे यहा एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए कश्मीरियों से नहीं है। हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकियों से परेशान है। कश्मीर के लाल भी आतंकियों की गोली से शहीद होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। एक-एक कर पाकिस्तान से हिसाब लिया जा रहा है।
राजस्थान के टोंक में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा का भरोसा दिया। पुलवामा हमले के बाद देश के कुछ हिस्सों में कश्मीरी छात्रों पर हमले की खबरों पर पीएम ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में कश्मीरी छात्रों पर कोई भी हमला ‘भारत तेरे टुकड़े’ कहने वालों को बढ़ावा देने जैसा है। इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर भी जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देश और लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं पुलवामा हमले के खिलाफ एकजुट होकर भारत के साथ खड़े हैं। मोदी ने कहा, ‘सीमा पर डटे हमारे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब होगा।’
#WATCH PM Modi in Tonk, Rajasthan says "Pichhle dino kahan kya hua, ghatna chhoti thi ki badi thi, Kashmiri baccho ke saath Hindustan ke kisi kone mein kya hua kya nahi hua, mudda yeh nahi hai. Iss desh mein aisa hona nahi chahiye." pic.twitter.com/MUC65khffu
— ANI (@ANI) February 23, 2019
‘आतंक पर कार्रवाई मेरे हिस्से’
पीएम ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने हमले के 100 घंटे के भीतर ही उसके जिम्मेदार बड़े गुनेहगार को वहां पहुंचा दिया, जहां उसकी जगह थी। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में शांति तब संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्री यूं ही चलती रहेगी। आतंक की फैक्ट्री पर ताला लगाने का काम मेरे हिस्से लिखा है, तो वैसा ही सही।’
‘हमारे फैसलों से पाक में हड़कंप’
उन्होंने कहा, ‘पुलवामा हमले के बाद आपने भी देखा है कि कैसे एक-एक करके पाकिस्तान से हिसाब लिया जा रहा है। हमारी सरकार के फैसलों से वहां हड़कंप मचा है। अलगाववाद की भाषा बोलने वालों पर कार्रवाई तेज हुई है और यह आगे भी जारी रहेगी। यह नई नीति और नई रिति वाला भारत है।’
हमारी लड़ाई कश्मीर के खिलाफ नहीं
पीएम मोदी ने देश भर के कश्मीरी छात्रों सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा, ‘सेना को हमने खुली छूट दे दी है। मैं देख रहा हूं कि इन दिनों सोशल मीडिया पर वीर रस की बाढ़ आई है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। कश्मीरी बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवादियों के खिलाफ है। हमें उसे अपने साथ रखना है।’
पाक पीएम पर करारा वार
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में नई सरकार बनी। स्वाभाविक है कि मैंने उनके नए पीएम को फोन करके बधाई दी थी। मैंने उनसे कहा था कि बहुत लड़ लिया हम दोनों ने, और इस लड़ाई से पाकिस्तान ने कुछ नहीं पाया। आप खेल की दुनिया से राजनीति में आए हैं। आइए दोनों देश मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ें। मोदी ने बताया कि उस वक्त पाक के नए पीएम ने कहा था मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। आज पाक के पीएम को इन शब्दों की कसौटी पर खरा उतरने की जरूरत है।
पीएम ने कहा, ‘मुझे मुट्ठी भर लोगों पर अफसोस होता है जो भारत में रहते हुए पाक की भाषा बोलते हैं। ये वही लोग हैं, जो पाक जाकर कहते हैं कि कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ। ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंकवाद को जवाब नहीं दे पाए थे।