Weather Report : तेज गर्मी के बीच गुजरात में 4 मार्च से बेमौसम बारिश के आसार

-खड़ी फसल के नुकसान होने की आशंका पर किसानों में चिंता

अहमदाबाद (हि.स.)। मौसम विभाग ने 4 से 6 मार्च को गुजरात के सौराष्ट्र, दक्षिण और मध्य गुजरात में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। राज्य में पड़ रही तेज गर्मी के बीच बारिश के अनुमान पर किसानों में चिंता फैल गई है। खेतों में फसल खड़ी है, उनकी कटाई से पूर्व बारिश होने से बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है। वहीं आम के मोझर भी पेड़ों पर लगे हैं, इन्हें भी काफी नुकसान होगा।

मौसम विभाग ने गुजरात के वडोदरा, डांग, छोटाउदेपुर,महीसाबर, नर्मदा,नवसारी जिलों में बेमौसमी बारिश और ओले पड़ने की आशंका जताई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स (पश्चिमी विक्षोभ) और अरब सागर में सक्रिय हुए ट्रफ के असर से चार दिनों के दौरान राज्य के मौसम में व्यापक बदलाव देखा जाएगा। खासकर दक्षिण गुजरात-उत्तर गुजरात के सीमावर्ती जिलों समेत सौराष्ट्र में 4 मार्च से तीन दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की बात कही गई है। अहमदाबाद के भी आसमान में बादल छाये रहने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है। बारिश के साथ ही राज्य के जिलों में तेज हवा चलने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। राज्य में अभी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। राज्य के 11 शहरों में 37 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है।