Weather Update: इन 19 जिलों में फिर जारी किया गया Alert, जानिए मौसम का हाल

भोपाल। पांच-छह दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में दिन का पारा सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में महज डेढ़ डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रह गया है।

कई इलाकों में रुक-रुककर हो रही बरसात से नर्मदा तटों और डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। रीवा में बीहर बैराज के 2 और बकिया के 10 गेट 25-25 सेमी तक खोले गए हैं। बरगी बांध भी फुल हो गया है। गुरुवार को यहां के दो गेट खोले जा सकते हैं। अभी बांध का जलस्तर 420.20 मीटर पर है। 417.50 मीटर पर इसके पहुंचते ही गेट खोल दिए जाएंगे।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि जो सिस्टम बना हुआ था, वह झारखंड-बिहार की ओर जाएगा। इसी तरह अपतटीय ट्रफ दक्षिणी गुजरात तट से केरल तट के समांतर सक्रिय है। साथ ही अरब सागर से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है, इसलिए हल्की और मध्यम बारिश की स्थिति रहेगी। दो दिन बाद मानसून ट्रफ का मप्र की ओर मूवमेंट होने की संभावना है। इससे फिर बारिश में तेजी आने की संभावना है।

जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश और अति भारी बारिश की संभावना जताई है। राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर, विदिशा, छतरपुर, बालाघाट, पन्ना, शहडोल और टीकमगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। वहीं भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में सामान्य से 3% अधिक बारिश

जुलाई के शुरुआती दिनों में बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश में औसत बारिश सामान्य से 30 फीसदी तक कम हो गई थी, लेकिन अब ग्राफ बढ़ चुका है। प्रदेश में अब तक 412.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सीजन में अब तक औसत बारिश 399.8 मिमी है। इस तरह अब तक प्रदेश में औसत से 3 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।