Weather Update : बिहार के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका

पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) की सक्रियता बनी हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Centre) ने बिहार की औरंगाबाद, जहानाबाद समेत 15 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जतायी है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक औरंगाबाद, जहानाबाद समेत बिहार के गया, नवादा, जमुई, सिवान, सारण, समस्तीपुर, अरवल, लखीसराय, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग (Weather Department) ने इन जिलों के कुछ भागों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है.

मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून की रेखा राजधानी पटना से गुजर रही है. इसी कारण से ये हालात बन रहे हैं. इस सिचुएशन के कारण किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, गोपालगंज, सिवान एवं सारण में वर्षा के आसार बढ़ गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मानसून की रेखा राजस्थान के बीकानेर, पटना होते हुए नगालैंड तक जा रही है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इससे प्रदेश में मानसून की बारिश में उतार-चढ़ाव अभी जारी रहेगा.

यहां ध्यान दें कि मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में कोई खतरा नहीं होने का संदेश होता है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है.

ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं, रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए.