
यूपी में पिछले 4 दिनों से जमकर बारिश हो रही है। रविवार को मथुरा, आगरा, लखनऊ, नोएडा, अलीगढ़ समेत कई शहरों में बारिश हो रही है। रविवार देर रात सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी झुलस गईं।
बाराबंकी में गिरे पेड़ की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना सतरिख थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ रोड पर नेवली चौराहे के पास की है।
बारिश से प्रदेश के कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद समेत कई जिलों में सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। मथुरा में सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। देर रात नए मथुरा बस स्टैंड के पास राजस्थान रोडवेज़ की बस जलभराव में फंस गई। इस दौरान बस में 30 यात्री बैठे थे। सभी को दमकल विभाग ने रेस्क्यू किया।
वहीं तीन दिन से लगातार हाे रही बारिश की वजह से मुरादाबाद रेल डिवीजन में ट्रेन संचालन पर असर पड़ा है। डिवीजन में कई जगहों पर रेल ट्रैक पानी में डूब गया है। जिसकी वजह से रेलवे ने 6 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी-हरदुआगंज रेल खंड के डिबाई रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पूरी तरह पानी में डूब चुका है। जिसकी वजह से यहां ट्रेन के संचालन में दिक्कत आ रही है।
लखनऊ में पिछले 2 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के साथ बिजली भी कड़क रही है और हवा भी चल रही है। रविवार शाम से हो रही बारिश की वजह से कई लोगों को वीकेंड में बाहर जाने और घुमने का प्लान कैंसिल करना पड़ा।

लखनऊ डीएम ने सोमवार को स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं।
सोमवार को भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को 18 से 24 घंटे के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, अमेठी, औरैया, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गोंडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, हरदोई, भदोही, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महामयानगर, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और उन्नाव में भारी बारिश होगी।
लखनऊ में निशातगंज, जानकीपुरम विस्तार, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, इंदिरा नगर, शहीद पथ, विकास नगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंशीपुलिया, कृष्णानगर, आमलमबाग, पंडित खेडा समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है।
मेरठ में नाले उफान पर
मेरठ में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते शहर के नाले उफान पर हैं। वहीं, रविवार को बुढ़ाना गेट के रहने वाले आकाश खेमा अपनी कार से घर जा रहे थे। इस दौरान नाले की दीवार टूट गई। जिससे उनकी रिट्ज कार 15 फीट गहरे नाले में गिर गई।
कार मालिक आकाश किसी तरह से शीशा तोड़कर बाहर निकलें और कार के उपर बैठ गए। कार को नाले में डूबता देख लोगों ने आकाश को डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला। मगर, अभी तक कार को बाहर नहीं निकाला जा सका है। घटना एनएस कॉलेज के पीछे सुभाष नगर मार्ग की है।
मथुरा में रेलवे पुल के नीचे फंसी एंबुलेंस
मथुरा में शनिवार रात लगातार हो रही बारिश से एक एंबुलेंस रेलवे पुल के नीचे पानी भर जाने से फंस गई। एंबुलेंस में एक नवजात थी। हालांकि सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी और पुलिसकर्मियों ने नवजात को सकुशल बाहर निकाल लिया।
फिरोजाबाद में दीवार गिरने से महिला की मौत
वहीं, फिरोजाबाद में बारिश से दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला बाहर बंधी बकरी को खोलने गई थी। तभी दीवार महिला के ऊपर गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अधिकारियों से आर्थिक मदद की मांग की है। घटना थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गदलपुरा की है।
बरेली में बिजली गुल
बरेली में तीन दिन से बारिश की बूंदाबांदी हो रही है। रविवार की छुट्टी, ईद मिलादुन्नबी और बाल्मिकी जयंती के कारण लोग घरों में हैं। मगर, रविवार सुबह 3 बजे से बिजली आपूर्ति ठप है। 11 घंटे से बिजली आपूर्ति न होने के कारण घरों में पानी भी खत्म हो गया है। बरेली में 24 घंटे में 86.8 mm (3.41 इंच) वर्षा हुई है, जो इस साल का रिकार्ड है।
उधर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में स्थित एक्सप्रेस एस्ट्रा में गहरी खुदाई और लगातार बारिश के चलते 20 फीट तक सड़क धंस गई है। अलीगढ़ में लगातार बारिश के बाद डीएम ने 10 और 11 यानी दो दिन के लिए 12वीं क्लास तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। आगरा में भारी बारिश के बाद डीएम 10 और 11 अक्टूबर को नर्सरी से 12 वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
अलीगढ़ में 15 घंटे से लगातार बारिश
अलीगढ़ में पिछले 15 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जहां पूरा शहर एक बार फिर जलमग्न हो गया है। वहीं दूसरी ओर शहर की कॉलोनियों समेत निचले इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में 10 और 11 अक्टूबर की छुट्टी घोषित की है। जिससे भी बारिश में विद्यार्थी अपने घरों में ही रहे और सुरक्षित रहें।
कल अनुमान से 1709% ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि मौसम विभाग ने बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में 16.3 मिलीमीटर बारिश यूपी में रिकॉर्ड दर्ज की गई है। जोकि औसत अनुमान से 1709% ज्यादा है।
बारिश से जुड़े हादसों की बात करें तो 24 घंटे में लखीमपुर-खीरी, एटा और अंबेडकर नगर में एक-एक लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बांदा में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
उधर, लखनऊ में बारिश से एक मकान की दीवार और छत गिर गई। इस दौरान खेल रहे तीन बच्चे और एक युवक मलबे के नीचे दब गए। इसके अलावा आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि अगले 24 घंटे झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेणामणि ने बताया कि उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी यूपी, पूर्वी राजस्थान के इलाके में भारी बारिश हो सकती है। लिहाजा, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
8 दिनों में UP में हुई 70.1 मिलीमीटर बारिश
यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। 8 दिनों से यूपी में हो रही बारिश रिकॉर्ड बनाया है। 1 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक 70.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। जोकि औसत अनुमान से 384% ज्यादा है। मौसम विभाग में औसत अनुमान 14.5 मिलीमीटर ही लगाया था। मौअलीगढ़ में पिछले 15 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जहां पूरा शहर एक बार फिर जलमग्न हो गया है। वहीं दूसरी ओर शहर की कालोनियों समेत निचले इलाकों में घुटने घुटने तक पानी भर गया है।सम विभाग ने संभावना जताई है कि इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बिजली भी गिर सकती है।
हवा ने बढ़ाई ठंड
राज्य में उत्तरी-पश्चिमी हवा चल रही है। पहाड़ों की ओर से आ रही ये हवा सुबह-शाम ठंड बढ़ा रही है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया, “हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर से बढ़कर 10 किलोमीटर के करीब हो गई।”
UP के 10 जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इटावा में 72.3 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 90.1 मिलीमीटर, आजमगढ़ में 58.2 मिलीमीटर, श्रावस्ती में 49.2 मिलीमीटर, सिद्धार्थनगर में 33.1 मिली मीटर, सुल्तानपुर में 22.1 मिलीमीटर, हरदोई में 21.3 मिली मीटर, लखनऊ में 5.3 मिलीमीटर, आगरा में 27.7 मिलीमीटर, फिरोजाबाद में 40.4 मिली मीटर, मैनपुरी 36. 7 मिलीमीटर संभल में 34.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
गाजियाबाद में बारिश से हर तरफ जलभराव
गाजियाबाद में शुक्रवार रात से बारिश जारी है जो अब तक थमी नहीं है। बीते 24 घंटे में यहां करीब 64 मिलीमीटर बारिश हुई है। लगातार बारिश की वजह से तापमान गिरा है। रविवार सुबह 9 बजे का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अभी एक से दो दिन तक बारिश देखने को मिलेगी। बारिश के चलते गाजियाबाद के तमाम इलाकों में जलभराव हो गया है। कई इलाकों में देर रात से बिजली सप्लाई तक नहीं है।