Weather Updates : मौसम विभाग ने दी जानकारी,इन राज्यों को मिलेगी लू से राहत-देखें लिस्ट

अप्रैल का महीना शुरू होने से पहले ही भीषण गर्मी और लू के थपेड़े ने लोगों को परेशान कर रखा है। हालांकि, जल्द ही लू और इस भीषण गर्मी से आपको राहत मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च के बाद लू की स्थिति कम होने और बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में 30 मार्च तक लू चलने की आशंका है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। India Meteorological Department के अनुसार 28-29 मार्च को दक्षिण हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों अधिकतम तापमान 38 डिग्री पार कर चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और गुजरात राज्य में अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान में और 29-31 मार्च के दौरान दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश की संभावना है। वहीं, 31 मार्च को असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है।

अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज / बिजली / तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है और अगले 3 दिनों में इसके तेज होने की संभावना है। बात करें दक्षिण भारत की तो मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक केरल-माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें