हापुड़ के बाजार में बेअसर है साप्ताहिक अवकाश का कानून

  • श्रम विभाग तो व्यवस्था से शायद मुंह ही मोड़ चुका

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। नगर में साप्ताहिक बंदी कानून बेअसर है। यहां साप्ताहिक अवकाश के दिन भी सामान्य दिनों की तर्ज पर बाजार खुले रहते हैं। श्रम विभाग तो व्यवस्था से शायद मुंह ही मोड़ चुका है तभी तो दुकानदार इस कानून की परवाह नहीं कर रहे है।
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी ने हापुड़ में रविवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित कर रखा हैं। लाक डाउन के बाद प्रशासन ने साप्ताहिक अवकाश के नियम को लागू करने में सख्ती बरतनी शुरू की थी। जिसके चलते कुछ सप्ताह तो जनपद में साप्ताहिक अवकाश के कानून का असर दिखाई दिया। बाजार में दुकानों पर काम करने वाले दैनिक मजदूरों को भी इससे राहत मिली। क्योंकि यह मजदूर प्रशासन और श्रम विभाग से कई बार साप्ताहिक बंदी लागू कराने की मांग कर चुके थे। कुछ दुकानदारों ने भी इसे एक अच्छा कदम बताया। इन दुकानदारों का कहना है कि वह लोग सप्ताह में एक दिन अपने व अपने परिवार के लिए समय निकाल सकते हैं, वरना हमें साप्ताहिक अवकाश के दिन भी अपनी दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के कारण अपनी दुकानें खोलनी पड़ती है। क्योंकि ऐसा न करने पर उनके ग्राहक सोमवार को भी खुलने वाली दुकानों का रुख कर लेते हैं। लेकिन शायद श्रम विभाग भी साप्ताहिक अवकाश के कानून को लागू कराने के लिए कोई कवायद करने को तैयार नहीं है। जिसके परिणाम स्वरूप हापुड़ का बाजार पूरे सप्ताह खुला रहता हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें