जब कड़कड़ाती सर्दी में रात के अंधेरे में निकले इस जिले के डीएम

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। डीएम रवि रंजन ने देर रात शहर में प्रशासनिक अधिकारियों संग रैन बसेरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जैन मंदिर चौराहा सहित विभिन्न स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी रवि रंजन सोमवार देर रात्रि अपने भ्रमण के क्रम में बेसहारा, असहाय गरीब लोगों के लिए तैयार किए गए रैन बसेरों में निरीक्षण करने पहुचें। जहां उन्होंने रैन बसेरों में लाइट, गर्म पानी, दवा, मास्क, सैनिटाइजर, हीटर आदि की समुचित व्यवस्थाओं को देखा, जो कि सभी रैन बसेरों में सही पाई गयी। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों किसी भी सुविधा की कोताई नही बरती जानी चाहिए और न ही निरीक्षण के बाद किसी सुविधा में कटौती होनी चाहिए। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह समय-समय पर रैण्डम निरीक्षण करते रहेगें और निरीक्षण के दौरान सुविधाओं में कोई कमी व कोताई पाए जाने पर सम्बन्धितों की जबाबदेही निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी असहाय व्यक्ति से रैन बसेरे में आने के लिए उसका आधार कार्ड नही मांगा जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे में अन्दर जाकर सभी व्यवस्थाओं को जांचा और सम्बन्धितों को और अच्छे से प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा व जलकल विभाग नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन