जब मंदिर में दो युवतियों ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर आने लगे तरह-तरह के कमेंट

वाराणसी । रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित घांगलवीर बाबा मंदिर से सटे शिव मंदिर में दो युवतियों ने एक दूसरे के गले में जयमाल डाल कर विवाह रचा लिया। समलैंगिक शादी का मामला प्रकाश में आते ही बुधवार को लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह का कमेंट दिन भर करते रहे। चर्चा रही कि शादी रचाने वाली युवतियां यहां से कानपुर के लिए रवाना हो गईं।

क्षेत्रीय लोगों के साथ मंदिर के पुजारी सूड्डू महराज ने पत्रकारों को बताया कि बीते मंगलवार को दोपहर में एक ऑटो में सवार दो युवतियां मंदिर में आईं। दोनों युवतियां पाश्चात्य वेशभूषा जींस,टी-शर्ट पहने हुए थीं। मंदिर में आने के बाद दोनों ने विधिवत पूजा पाठ किया। इसके बाद पुजारी को बताया कि हम दोनों शादी करना चाहती हैं।

समलैंगिक शादी को लेकर पुजारी असमजंस में पड़ गये। दोनों के बार बार अनुरोध करने पर उन्होंने शादी की अनुमति दे दी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाया। एक दूसरे को मंगलसूत्र पहनाने के बाद चुनरी भी ओढ़ाईं। इसके बाद दोनों पुजारी को दक्षिणा देकर ऑटो में बैठ कर चली गईं।

पुजारी के अनुसार इस मंदिर में शादी विवाह भी कराया जाता है। इसके बाद उनसे शुल्क लेकर मंदिर के रजिस्टर में पंजीकरण होता है। पुजारी ने बताया कि विवाह रचाने वाली दोनों युवतियों की शादी को पंजीकृत नहीं किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें