बाजार में निकली नुसरत जहां, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया-देखे VIDEO

कोलकाता । जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के प्रति लोगों को सचेत करने हेतु तृणमूल सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां शनिवार को सड़कों पर निकलीं।
सुबह के समय वह चेतला बाजार में जा पहुंची। यहां घूम घूमकर उन्होंने आम लोगों से बातचीत की और लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत दी।

उन्होंने सामान खरीदने और बेचने वालों से बातचीत की और अपने लिए भी अंडे खरीदे। उन्होंने लोगों को बताया कि कोई भी एक साथ एकत्रित होकर सामान ना खरीदें। जरूरत से ज्यादा सामान एकत्रित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में यह जरूरी है कि वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सामुदायिक दूरी बरकरार रखी जाए। इस आपदा की घड़ी में घरों में रह रहे लोगों को हताश नहीं होने की भी नसीहत दी। घरों में रहने के दौरान भी अच्छा समय बिताने के लिए सुझाव दिया कि जिसकी जो हॉबी है उसे घरों में रहते हुए पूरा करें।

इस खूबसूरत तस्वीर के साथ नुसरत ने फैन्स को दी घर पर रहने की सलाह

https://www.instagram.com/p/B-PpMfhnyie/?utm_source=ig_embed

जरा देखें, दम बिरयानी पका रही हैं नुसरत जहां

https://www.instagram.com/p/B-AcAY4n6Zy/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B-FM8AdHmMa/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B-FM8AdHmMa/?utm_source=ig_embed

जरूरी सेवाएं देने वालों को नुसरत ने बांटे मास्क

https://www.instagram.com/p/B9_1BconKsP/?utm_source=ig_embed