
सीतापुर। धान खरीद में जो कमियां रह गई हैं उन्हें किसी भी हालत में गेहूं खरीद में नहीं होने दिया जाएगा हमने गेहूं खरीद में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था जिस पर योगी सरकार ने त्वरित एक्शन लिया है हमारी योगी सरकार ने गेहूं की एमएसपी फिक्स कर दी है । जिसकी खरीद 1 अप्रैल से होगी । यह बात विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रेउसा ब्लाक के लोधपुरवा आदि ग्राम सभाओं में आयोजित जन चौपालों में कहीं । विधायक ने कहा योगी सरकार ने सरकार ने गेहूं के खरीद के लिए एमएसपी 1975 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है वहीं योगी आदित्यनाथ ने गोदाम और सभी खरीदी केन्द्रों को इस बार जियो टैग करने के निर्देश दिए हैं इससे गड़बड़ी नहीं हो पाएगी खरीद केंद्र पर होगी वही किसान जाएगा अपना गेहूं बेचेगा वही से गेहूं की डिलीवरी गोदामों को की जाएगी ।
विधायक ने कहा सीएम योगी ने खरीद से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को अपना गेहूं बेचते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।इस बार किसानों को गेहूं की खरीद की ऑनलाइन स्लिप मिलेगी , इस बार इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि ऐसी एजेंसियों जिनका पिछला रिकॉर्ड खराब रहा है, उन्हें गेहूं खरीद सहित कोई भी काम ना मिले सभी गेहूं खरीद केन्द्रों और गोदामों पर जिओ-टैगिंग की व्यवस्था होगी इससे पारदर्शिता आएगी और किसान सीधे क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेच सकेगा विधायक ने बताया गेहूं खरीद में इस बार बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग किया जाए पूरी गेहूं खरीद की प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी धांधली करते पकड़े जाएंगे उन पर सख्त व कठोरतम कार्रवाई होगी इसके साथ ही अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी।बॉक्स महमूदाबाद चीनी मिल ने चालू वित्तीय वर्ष में हुई गन्ना खरीद का भुगतान एक रुपए भी किसानों का नहीं किया है वही चीनी मिल के कर्मचारी भी वेतन न मिलने से परेशान है यह गंभीर विषय है विधायक ज्ञान तिवारी ने जिलाधिकारी से कहा है कि वह दोनों विषय को संज्ञान में लेकर शासन से पत्राचार व वार्ता करें विधायक ने कहा वह भी शासन में इस मामले को रखेंगे जिससे कि किसानों व कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े ।
बॉक्स विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा धान खरीद का भुगतान काफी किसानों का पेंडिंग है इससे किसान परेशान हैं प्रतिदिन हमारे क्षेत्र के अनेकों किसान इसकी शिकायत करते हैं विधायक ज्ञान तिवारी ने डिप्टी आरएमओ से कहा है कि वह 1 सप्ताह के अंदर सभी धान खरीद किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराएं उन्होंने कहा सरकार की मंशा तय समय पर भुगतान की है इसमें हीला हवाली ठीक व उचित नहीं है उन्होंने डीएम से भी इस विषय को संज्ञान में लेने को कहा है। विधायक ने कहा मिल प्रशासन की ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था भी बेहद खराब है जिसे सुधारा जाए ।