ड्यूटी पर लौटे भारतीय वीर विंग कमांडर अभिनंदन, जानिए इस बार कहा हुई तैनाती

ढाई महीने बाद ड्यूटी पर लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, राजस्थान में हुई पोस्टिंग

पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F16 को मार गिराने वाले भारत के वीर विंग कमांडर अभिनंदन करीब ढाई महीने बाद ड्यूटी पर लौट आए हैं उन्हें वर्तमान को भारतीय वायुसेना ने राजस्थान में सूरतगढ़ स्थित एयरबेस पर पोस्टिंग दी है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि सूत्रों का कहना है कि वीर अभिनंदन ने शनिवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. बताया जा रहा है कि यह दूसरी बार है जब अभिनंदन की पोस्टिंग राजस्थान में हुई हो. सूरतगढ़ के पहले वो बीकानेर में तैनात हुए थे.

ड्यूटी पर लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, कश्मीर से दूर यहां हुई पोस्टिंग

मिली जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले इस मामले में एक अधिकारी का कहना है, ‘डिफेंस की पोस्टिंग खुफिया होती हैं. इसका हम खुलासा नहीं कर सकते हैं. बस हम बस इतना बता सकते हैं कि उन्हें मिग-21 बायसन एयरक्राफ्ट के ऑपरेशंस में तैनात किया गया है. हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका है कि वो दोबारा उड़ान भर पाएंगे या नहीं. क्योंकि, एयरफोर्स के प्रोटोकॉल के तहत यदि कोई पायलट किन्हीं कारणों से लड़ाकू विमान से इजेक्ट करता है तो वह दोबारा लड़ाकू विमान नहीं उड़ा सकता. गौरतलब है कि इससे पहले भी अभिनंदन की पोस्टिंग राजस्थान के बीकानेर में हुई थी.

60 घंटों तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे थे अभिनंदन

गौरतलब है कि 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाकू विमानों की डॉग फाइट में अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया था। भारतीय वायुसीमा में घुसे F16 को खदेड़ते हुए अभिनंदन पाकिस्तान में फंस गए थे. अभिनंदन करीब 60 घंटों तक पाकिस्तानी सेना के कब्जे में रहे थे. लेकिन, भारत ने इतना दबाव बनाया कि मजबूर पाकिस्तान ने फौरान अभिनंदन को रिहा कर दिया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें